आंकड़ों के मुताबिक मातृ मृत्यु दर में आ रही कमी
टीकाकरण से संक्रमण पर लगेगी लगाम
स्वास्थ्य सेवाओं की हुई मंडल स्तरीय समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शासन द्वारा सूचना देने वालों को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है। प्रसव के पहले अथवा प्रसव के दौरान होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी इसकी बानगी है। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए अभी और प्रयास की आवश्यकता है। यह बातें स्वास्थ्य सेवाओं की मंडलीय समीक्षा के दौरान अपर निदेशक डा. नरेश सिंह तोमर ने कहीं।
स्वास्थ्य सेवाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक करते एडी डा. नरेश सिंह तोमर |
डॉ. तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए शासन के निर्देशों पर योजनाएं चलाईं जा रहीं हैं व उन्हें निरंतर बेहतर बनाया जा रहा है। इनमें सुधार भी आ रहा है। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे-5 के आंकड़ों में मंडल स्तर पर कई बिंदुओं पर सुधार हुआ है। प्रजनन दर, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। अपर निदेशक ने कहा कि संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण में लगे हैं। संक्रमण कम होते ही फरवरी माह से मंडल के चारों जनपदों में आउट रीच कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की रणनीति तैयार की जाएगी।
अपर निदेशक ने मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करके स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी। स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं के साथ-साथ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। टीकाकरण के साथ ही संचारी रोग, आयुष्मान भारत योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार, मंडलीय स्वास्थ्य समन्वयक डीपी सिंह सहित यूनिसेफ, यूएनडीपी के मंडलीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment