फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति पिछले कई वर्षों से गर्म कपड़े, कंबल देने का कार्य लगातार कर रही है। कई दिनों से शीतलहरी से हो रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन बेहाल है। जिसको देखते हुए समिति ने अंजू सिंह के जरिए मिले रूम हीटर को समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने भिटौरा रोड जमालपुर मवइया स्थित वृद्धाश्रम में दान किए। जिससे उन वृद्धजनों को सर्दी में काफी राहत मिलेगी।
वृद्धाश्रम में रूम हीटर दान करते समिति के संस्थापक। |
ग्राम पंचायत अधिकारी अंजू सिंह भोजन जन सेवा समिति में पिछले कई सालों से समय-समय पर समिति के कार्यों में सहभागिता करती रहती हैं। अंजू सिंह का कहना है कि अनवरत समिति अनेक पुनीत कार्य कर रही है जो बेहद सराहनीय हैं। जिसमें हमें भी सेवा करने का अवसर मिलता है और सहयोग किए गए धन से जब जरूरतमंद के हाथों तक पहुंचता है। उससे आत्मिक खुशी मिलती है। ऐसे ही हम सभी को भी गरीब असहाय निराश्रित लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के शैलेष साहू, वृद्धाश्रम की अधीक्षिका नीतू वर्मा, अशोक यादव, संदीप आदि रहे।
No comments:
Post a Comment