राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली
डीएम की मौजूदगी में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-22 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं वाक फार वोट के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के शीर्षक हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे की थीम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी, कर्मचारी रामलीला मैदान से पैदल भ्रमण करते हुए महेश्वरी देवी मंदिर से बलखंडीनाका, छोटीबाजार, मर्दननाका, खाईंपार, जिला परिषद चौराहा, गूलरनाका, छावनी से होते हुए वापस रामलीला मैदान के पास समापन किया गया। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज व आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं सहित सभी अधिकारियों तथा महिला टीम सहित जनपदवासियों को 23 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
छात्राओं को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन करते डीएम |
गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में जनपद में 1507 बूथों में आगामी 23 फरवरी को मतदान के लिए विभिन्न तहसीलों एवं विकास खंडों तथा ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान। विभिन्न चौराहों पर माइकिंग कर तथा तालियां बजाकर जन सामान्य को मतदान करने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपना कीमती मत का दान करें। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि हमारे देश में मतदान के समय बहुत ही कम मतदान होता है, जिसका प्रभाव सीधे हमारे देश के विकास और उसके भविष्य पर पडता है। उन्होंने यह भी कहा कि मन्दिरों में किया गया दान हमें पुण्य देता है तो वहीं लोकतंत्र में मत का दान हमें एक अच्छा प्रतिनिधि देता है। जन जागरूकता कार्यक्रम में एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एसडीएम सदर सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, डीआईओएस विनोद सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या बीना गुप्ता आदि ने उपस्थित होकर 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की नागरिकों से अपील की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में डीएम ने बीएलओ, 80 वर्ष से अधिक एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment