विकास न कराए जाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने की नारेबाजी
मेरे वापस आने के बाद सपाईयों ने किया होगा विरोध : कृष्णा
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले की सभी छः विधानसभाओं का मतदान चौथे चरण में होना है। जनता के बीच अब प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं। भाजपा की गढ़ मानी जाने वाली खागा (सुरक्षित) विधानसभा से तीन बार विधायक बनने वाली कृष्णा पासवान चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को जब खागा विधायक अपने क्षेत्र के गांव लोधौंरा पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए विकास नहीं कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के विरोध पर भाजपा विधायक उल्टे पांव गांव से वापस चलीं गईं। मामले में शनिवार को विधायक कृष्णा से बात की गई तो उन्होने कहा कि मेरे वापस आने के बाद कुछ सपाई रहें होंगे, जिन्होने विरोध किया होगा।
खागा विधानसभा का लोधौरा गांव पूरी तरह से सवर्ण बाहुल्य गांव है। विशेष कर क्षत्रिय बिरादरी के मतदाता हैं। ग्रामीणों में ग्राम प्रधान संदीप मौर्य, कमल सिंह, जितेन्द्र सिंह, कमांडो राकेश सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, पवन सिंह, भानु प्रताप सिंह कहते हैं कि बीते पन्द्रह सालों से कृष्णा पासवान यहां से विधायक है, लेकिन इनके इतने बड़े कार्यकाल के बाद भी गांव का कोई विकास नहीं हो सका। गांव की मूलभूत जरूरत सड़क, नाली-नाला, खडंजा आदि कोई कार्य नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण कहते हैं कि गांव से नदी की ओर जाने का तो कोई रास्ता ही नहीं है। उधर जाने के लिए बमुश्किल पैदल रास्ता तय करने में भी लोगों को कठिनाई होती है। उनका कहना है कि इस बार जाति-धर्म में नहीं विकास के नाम पर मतदान किया जाएगा। विकास नही ंतो वोट नहीं का नारा बुलंद होता रहेगा। लोधौरा गांव के वायरल वीडियो में विधायक और उनके समर्थक ग्रामीणों के वीडियो बनाने पर भी एतराज जता रहे हैं, लेकिन तब इस मामले में विधायक कृष्णा से बात की गई तो उनका कहना है कि उनका पूरे गांव ने समर्थन किया है। उनके गांव से वापस आने के बाद कुछ सपाई रहे होंगे, जिन्होने विरोध जताया है। इसके पहले भी विधायक अन्ना जानवरों पर बयान देने के बाद सुर्खियों में रहीं और अब विधानसभा में खदेड़ा होवे जनता के बीच तेजी से चर्चा में है।
No comments:
Post a Comment