गोष्ठी का आयोजन कर साहित्यकार को दी गई श्रद्धांजलि
विद्यालयों की स्थापना कर गरीबों को मुहैया कराई शिक्षा
बांदा, के एस दुबे । रविवार को शिशु शिक्षा निकेतन, जीडीएस, पीपीएस, आरडीएस जैसे विद्यालयों की स्थापना कर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को तोहफा देने वाले मशहूर साहित्यकार पंडित प्रेम प्रकाश शुक्ला की 78वीं जयंती मनाई गई। शिशु शिक्षा निकेतन खिन्नीनाका में गोष्ठी का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहां वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए निस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस पुण्य
साहित्यकार प्रेमप्रकाश शुक्ला को श्रद्धांजलि देते समाजसेवी व अन्य |
अवसर पर पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू, समाजसेवी मयंक द्विवेदी अतर्रा, संजय निगम अकेला, गणेश द्विवेदी गिरवां इंटर कालेज प्रधानाचार्य, राजेश दुबे, भगवानदीन गर्ग, ज्ञानी प्रसाद यादव, शीलू बोस, संजय गुप्ता, राज किरण तिवारी, ओमप्रकाश मथुरा एवं विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य शबाना, अंकिता, मनोज सिंह, पिंटू, मीरा देवी, प्रकाश शुक्ला एड. पिंटू शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक शुक्ला जी के पुत्र प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने कियज्ञ। आभार प्रदर्शन विद्यालय के संरक्षक समाजसेवी संजय निगम द्वारा किया गया। अमित सेठ भोलू, नईम नेता कवि शिवबली सिंह, हरिओम बाजपेई, संजय जनार्दन, ज्ञानी मास्टर साहब, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका संजय गुप्ता, प्रेमप्रकाश शुक्ला के जीवन पर चर्चा की। अंत में अमाई दत्त शर्मा ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment