फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां विकास खंड के ग्राम रेवाड़ी बुजुर्ग सब्जी मंडी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया। प्रथम दिन सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सर्वप्रथम गांव के बजारेश्वर मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर बड़े शिवाला शिव मंदिर, छोटे शिवाला शिव मंदिर होते हुए पूरे गांव में निकली। इसके पश्चात श्रीमद् भागवत शुरू हुई।
कलश यात्रा निकालती महिलाएं। |
हरिधाम पीठ गोपाल मंदिर अयोध्या से चलकर आए संत जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि भक्ति वह चीज होती हैं। जिसका सच्चे मन से स्मरण किया जाए तो भगवान नंगे पैर दौड़ते हुए आते हैं। सच्चे मन से जिसने स्मरण किया उसका उद्धार हुआ और अंत में बैकुंठ को प्राप्त हुए जो पुत्र माता पिता की आज्ञा नहीं मानते और सेवा नहीं करते, वह सीधे नर्क में चले जाते हैं, इसलिए हर पुत्र को माता पिता की आज्ञा माननी चाहिए। इस मौके पर रामसनेही पांडेय, पंकज पांडेय, प्रशांत पांडेय, छोटे यादव (प्रधान), रितिक शुक्ला, नीलू अग्निहोत्री, अजीत सैनी, रवि मिश्रा, पम्मू मिश्रा, पीयूष दीक्षित, रजय सिंह, राजेश अवस्थी, पवन अग्निहोत्री, राकेश कुशवाहा, रज्जू राणा यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment