चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने को चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अजीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ कंपनी के साथ थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम बारहमाफी, परसौंजा, असोह, ओरा, दरसेड़ा, पनौटी, औदहा का भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की।
पैदल गश्त करते पुलिस अधिकारी। |
इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील करने के साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइड लाइन नियमों का पालन करने को जागरुक किया। पुलिस की पहल ‘भरोसा‘ के सम्बंध में जानकारी देकर भरोसा पत्र बांटे गए है। इसी क्रम मे सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय समेत मऊ सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में थाना, चौकी प्रभारियों ने पैदल गश्त आमजन से वार्ता की। सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए भयमुक्त मतदान का संदेश दिया। भरोसा पत्र वितरित कर अपील की है।
No comments:
Post a Comment