ग्राम विकास फाउंडेशन और जय गुरुदेव के तत्वावधान में हुआ वितरण
बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी के भिड़ौरा में रविवार को ग्राम विकास फाउंडेशन एवं जय गुरुदेव के तत्वाधान में ग्राम भिंडौरा में गरीबों, वृद्ध, बेवा, दिव्यांगो को कंबल वितरित किए गए। शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि शिवनायक सिंह ने जय गुरुदेव की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्यलित करते हुए कहा कि प्रत्येक मानव का धर्म है कि वृद्ध की सेवा उपरांत ही भोजन
गरीबों को कंबल वितरित करते फाउंडेशन सदस्य |
ग्रहण करना चाहिए। ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे बुजुर्ग ही हमारे जीवन की एक धुरी के समान हैं। ग्राम प्रधान कल्लू प्रसाद शुक्ल ने संस्था के कार्यों की सराहना की जय गुरुदेव संस्था के प्रतिनिधि रामनरेश विश्वकर्मा ने कहा कि सेवा धर्म के लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चुनुवा, छेदुवा, शियादुलारी, फूलचंद्र, साधना, राजकुमारी, रामोतार, सहित दो दर्जन लोगो को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में डा. पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मोहित, मानव, मिट्ठूलाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment