बैठक करते हुए एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का मुआयना करें। इसके साथ ही अपराधों पर रोक लगाए जाने के साथ ही अपराधियों पर पैनी निगाह रखें। हिस्ट्रीशीटरों को उनकी असल जगह जेल भेजा जाए। बूथों में कड़ी निगा रखें। मातहतों को निर्देशित करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान निर्देश देते एसपी अभिनंदन |
एसपी अभिनंदन ने बैठक के बाद चुनाव सेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुए चुनाव संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया। आयोजित बैठक में एसपी अभिनंदन ने सर्किल के क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने पर्वेक्षण में विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्किल के थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही में भी तेजी लाएं। इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर फोर्स के ठहरने का स्थान व बूथों का भौतिक सत्यापन किया जाए। एसपी अभिनंदन ने समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारियों को चुनाव की तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि दिए गए निर्देशों में जो भी थानाध्यक्ष लापरवाही बरते तो इस आशय की सूचना तत्काल उन्हें दें। वह तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment