घायल होने पर कराया इलाज, जंगल में छोड़ा
फतेहपुर, शमशाद खान । हथगाम थाना क्षेत्र के राय चंद्रपुर गांव में एक बारहसिंघा जंगल से रास्ता भटककर गांव में आ गया जिसको आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाना चाहा। ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बारहसिंघा को बचाया। वहीं बारहसिंघा कुत्तों के झुंड से छूटकर एक ग्रामीण के घर में घुस गया। जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम व 112 डायल के पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। बाद में पकड़कर पशु चिकित्सक से इलाज कराकर सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया।
बारहसिंघा को पकड़ती वन विभाग की टीम। |
डिप्टी रेंजर आरएल सैनी ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के राय चंद्रपुर गांव में एक बारहसिंघा के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। बारहसिंघा को कुत्तों ने अपना शिकार बनाना चाहा जो घायल है और एक घर में घुसा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से पकड़कर पशु चिकित्सक से इलाज कराकर सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगल मे हो रही कटाना की वजह से कभी कभी इस तरह से जानवर गांव में आ जाते है। क्षेत्रीय टीम को जंगल में निगह बनाए रखने का निर्देश दिया है। ताकि इस तरह से जानवर गांव में न आ सके और पेड़ कटाना पर रोक लगाते हुए कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment