भाजपा ने तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष को बनाया उम्मीदवार
बांदा, के एस दुबे । चौथे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोले। सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आधी आबादी पर दांव लगाते हुए सूबे के पूर्व मंत्री स्व. विवेक सिंह की पत्नी मंजुला सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी तिंदवारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि भाजपा के तिंदवारी सीट से टिकट घोषणा को लेकर काफी जद्दोजहद का दौर चला। इस सीट से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए एक पूर्व विधायक को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा जिलाध्यक्ष को उम्मीदवार बनाए जाने से चुनावी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
रामकेश निषाद |
गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी ने तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा छोड़कर सपा में आए वर्तमान विधायक बृजेश सिंह पटेल को टिकट दे दिया है। जबकि सदर सीट से आधी आबादी पर दांव लगाते हुए सपा ने पूर्व मंत्री विवेक कुमार सिंह की पत्नी मंजुला सिंह को टिकट दिया है। बबेरू और नरैनी विधानसभा सीट से अभी तक सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसी तरह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नरैनी से नगर पंचायत अध्यक्ष ओममणि वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि प्रतिष्ठा का प्रश्न बनीं तिंदवारी विधानसभा सीट से जिलाध्यक्ष रामकेश
मंजुला सिंह |
निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है। तिंदवारी विधानसभा सीट से भाजपा को टिकट घोषित करने के लिए काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। चुनावी गलियारे से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक दलजीत सिंह का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर टिकट बदलकर घोषित किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने सदर सीट पर विधायक प्रकाश द्विवेदी को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया था।
No comments:
Post a Comment