तिंदवारी, के एस दुबे । रणछोड़ दास जी की प्रेरणा व बांदा रोटी बैंक के सहयोग से भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन (दिल्ली) की जनपद इकाई बांदा के मार्गदर्शन में क्षेत्र पपरेंदा गांव में गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम ने कहा कि वैश्विक महामारी का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी को
वैक्सीन लगवाना चाहिए। मास्क लगाना और दो गज दूरी बहुत जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प हम सभी का संकल्प होना चाहिए। ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए गए। गर्म कपड़े और मास्क पाकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ना रहा। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पपरेंदा रामलली सिंह, रमाकांत सिंह, दिलीप सिंह, नारायण सिंह, बल्लू सिंह, जनार्दन सिंह, पीयूष सिंह गौतम सहित रोटी बैंक और भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के निष्ठावान कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment