युवा सम्मेलन में बोलीं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार
चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा सरकार बनाने का आवाहन
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा रोड स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को भाजयुमो ने विशाल युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया। रामलीला मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि सरकार ने सूबे में गुण्डों और माफियाओं का सफाया किया है। कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए काम किया है। इस सरकार में माताएं और बहनें सुरक्षित हैं। सम्मेलन में सभी ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का संकल्प लिया।
युवा सम्मेलन को संबोधित करते विधायक प्रकाश द्विवेदी |
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद युवाओं से हाथ उठवाकर आवाहन किया कि आगामी विस चुनाव में गैरभाजपाई दलों को मुंहतोड़ जवाब देना है। कहा कि सरकार ने सभी के लिए विकास की योजनाओं को लागू करके सभी को लाभान्वित करने का काम किया है। इस दौरान विधायक ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में भी बताया। युवा सम्मेलन में बांदा-चित्रकूट लोकसभा के सांसद आरके पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, बांदा सदर विधानसभा से विधायक प्रकाश द्विवेदी, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, नरैनी विधायक राजकरन कबीर, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल, जगराम सिंह चौहान, बलराम सिंह कछवाह, अशोक त्रिपाठी जीतू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा इंद्रपाल सिंह पटेल, ममता मिश्रा, जिला महामंत्री भाजपा अखिलेशनाथ दीक्षित, धर्मेंद्र त्रिपाठी, जिला मंत्री दिनेश यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मौजूद युवा और भाजपाई |
कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो पंकज तिवारी, युवा सम्मेलन कार्यक्रम की प्रवासी शिखा मिश्रा के साथ-साथ भाजयुमो के जिला महामंत्री संदीप द्विवेदी, शशांक परमार, जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी, नवनीत गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, जिला मंत्री संदीप सिंह योगराज तिवारी, सूरज दिनकर, मीडिया प्रभारी आशीष सिंह पटेल, सभी जिला पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष राजू गुप्ता, राहुल द्विवेदी, सत्येंद्र प्रताप लोधी, रणवीर सिंह, नीरज पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, सत्यप्रकाश प्रजापति, आदित्य चतुर्वेदी, सत्यदेव, शशांक लखेरा धीरज गुप्ता, आयुष शुक्ला, हिमांशु सिंह, चंद्र देव तिवारी राहुल अवस्थी व सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment