परेशान उपभोक्ता हाथो में मीटर लेकर अधिकारियों के चौखट में लगा रहे चक्कर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राजापुर तहसील अन्तर्गत पयस्वनी नदी की तलहटी पर बसे गांव सरधुआ में विद्युत विभाग ने सैकड़ों उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर कई वर्ष पहले मुहैया कराया था, लेकिन न तो बिजली के खंभे हैं और न ही तार है। विभाग की घोर लापरवाही से उपभोक्ताओं के घरों में बिजली बिल भेजा जा रहा है। जिससे आक्रोशित लगभग तीन दर्जन उपभोक्ता तहसील परिसर पहुंचे, किन्तु अधिकारियों ने उप खण्ड अधिकारी विद्युत के यहाँ भेज दिया। जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। एसडीएम को पत्र सौपकर न्याय की फरियाद लगाई है।
मीटर लेकर न्याय की गुहार लगाते उपभोक्ता।
बताया गया कि ग्राम पंचायत सरधुआ के पूरब टोला में 2018 में विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से बिना लाइन खींचे ही विद्युत मीटरों की आपूर्ति सैकड़ों उपभोक्ताओं को देकर कहा था कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाएगे। तभी यह मीटर लगेंगें। चार वर्ष बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। बावजूद इसके फर्जी तरीके से मोबाइलों में बिल के रूप में मैसेज भेजे जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी राजापुर को सौपे पत्र में इंसाफ की फरियाद लगाई है। इस मौके पर मुरादी, जानकी, गौलाल, मंटोरिया, मुन्नीनिशा, रानी बिट्टी, ज्योत्सना देवी, वीरेन्द्र, ननकी, इमाम अली, रामचन्द्र, सन्तोष, अनीता, रामकृष्ण, कमलेशिया, रामदुलारी, नत्थू, नथिया, शहीद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment