क्षेत्राधिकारी पुलिस ने फोर्स के साथ गांवों में किया भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी लगातार गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को निडर होकर रहने और मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही अपराधियों व अराजकतत्वों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि चुनाव में अगर गड़बड़ी की गई तो बख्शा नहीं जाएगा।ए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विजयानंद तथा क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के द्वारा सर्किल के थाना मरका व कमासिन थानाध्यक्षों सहित पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया जा रहा है। क्षेत्र के मरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भभुवा, पिंडारन, औगासी, समगरा, मरका, मऊ, पन्नाह और कमासिन क्षेत्र के अंतर्गत
फ्लैग मार्च के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते सीओ सियाराम |
ग्राम रानीपुर, रांछा, जामू, छिलोलर, लोहरा, ओझानगर आदि अति संवेदनशील ग्रामों में पुलिस फज्ञेर्स ने फ्लैग मार्च किया।भ्रमण के दौरान दौरान अधिकारियों ने गांव व कस्बे के हिस्ट्रीशीटर, टॉपटेन अपराधी, अराजक तत्वों, गुण्डा माफिया तथा वोट न डालने का दबाव बनाने वाले दबंग व्यक्तियों के घरों पर जाकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा। साथ ही किसी भी प्रकार के चुनाव में गड़बड़ी न करने के लिए चेतावनी व हिदायत दी गई। गरीब व कमजोर व्यक्तियों के घर जाकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सीओ सियाराम ने यह भी कहा कि यदि कोई मतदान करने के लिए डराता धमकाता है तथा आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें। सूचना मिलने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष मरका राकेश कुमार सरोज, कमासिन सुभाष चौरसिया, उपनिरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा, केशवचंद्र द्विवेदी, ईश्वरचंद्र चौहान, काजीटोला चौकी इंचार्ज ननकू लाल सोनकर सहित अर्द्धसैनिक बल के साथ ही पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment