वर्ष 2022 की अगवानी को जगह-जगह जश्न की महफिल
फतेहपुर, शमशाद खान । नए साल का पहला दिन शनिवार, उत्साह, उल्लास और उमंग का गवाह बना। कई दिन बाद मौसम खुलने से हरेक उम्र वर्ष 2022 की अगवानी को उत्साहित नजर आई। जगह-जगह सजीं जश्न की महफिल में धमाल देखते बना। डीजे की धुनों पर युवाओं ने खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए खुशियों का इजहार किया। पार्को में सुबह से लेकर शाम तक भीड़भाड़ बनी रही। मंदिरों में मत्था टेक कर नई उम्मीदों को परवान चढ़ाने का दौर चलता रहा। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में नवीन वर्ष की खुशियां साफ नजर आईं।
सेल्फी की दिखी दीवानगी
फतेहपुर। नए साल का पहला दिन यादगार बनाने को अलग अलग तरीके आजमाए गए। ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर लोगों का जमघट लगा। ओम घाट भिटौरा में गंगा स्नान कर नए साल का स्वागत किया गया। शहर के तांबेश्वर मंदिर से लेकर बिंदकी के ज्वाला मां मंदिर में देर शाम तक दर्शनार्थियों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। युवाओं में यहां पर सेल्फी की चाहत देखते बनी। कमोबेश यही हाल शापिंग मॉल्स के रहे।
बुकें खरीदती व सेल्फी लेकर नये साल का जश्न मनाती युवतियां।
बुके खरीदने को भी होड़
फतेहपुर। अपनों को बधाई देने के लिए बुके खूब बिके। शहर के पत्थरकटा चौराहा, पटेल नगर चौराहा, चौक, हरिहरगंज, कलक्टगंज, राधा नगर में बुके के सजे स्टॉल में युवाओं की लाइनें दिखीं। गिफ्ट की दुकानों में भी कमोबेश यही नजारा दिखाई दिया। कई लोगों ने नए साल में अपनों को घड़ी व मोबाइल भेंट किए।
पार्को में सारा दिन भीड़भाड़
फतेहपुर। नए साल में मौजमस्ती करने को पार्क मुफीद जरिया बने नजर आए। पार्को में हरेक उम्र के लोग पहुंचते रहे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि झूलों के लिए बच्चों को लंबे लंबे समय तक लाइन में लगना पड़ा। गांधी पार्क में एक महिला को बच्चे की जगह लाइन में लगे हुए देखा गया। वन विभाग के पार्क में भी सारा दिन जमावड़ा लगा रहा। कई पार्को में भीड़ बढ़ जाने से जगह कम पड़ गई।
निजी संस्थाओं में भी कटे केक
फतेहपुर। निजी संस्थाओं में भी केक काट कर नवीन वर्ष का स्वागत किया गया। केक की मिठास एक दूसरे से शेयर करते हुए नए जोश के साथ वर्ष 2022 की खुशियां मनाई गई। शार्प वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के कार्यालय में नए साल की खुशी में मिठाई बंटी। उधर, नए साल के कारण केक के साथ पेस्टी की खपत बढ़ गई। हाल यह बन गए कि शनिवार को दुकानों से पेस्टी खत्म हो गईं। जिसका फायदा दुकानदार उठाते रहे।
No comments:
Post a Comment