बसपा सरकार के पूर्व मंत्री हैं दद्दू, बृजेश तिंदवारी से हैं वर्तमान विधायक
बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। बसपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को सपा ने नरैनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले बृजेश प्रजापति को तिंदवारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। सपा के इन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही चुनावी गलियारे में हलचल और तेज हो गई है।
दद्दू प्रसाद |
समाजिक परिवर्तन मंच के जरिए बहुजन समाज को संगठित करने वाले बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने हाल ही में मंच का सपा में विलय कर लिया था और टिकट के दावेदारों में शामिल हो गए थे। हालांकि सूत्रों की मानें तो दद्दू चित्रकूट जिले से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें नरैनी सुरक्षित सीट से उम्मीदवार
बृजेश प्रजापति |
घोषित कर दिया है। इधर, भाजपा से सपा में शामिल हुए तिंदवारी के मौजूदा विधायक बृजेश प्रजापति पर सपा ने अपना दांव लगाया है। यहां बसपा से जयराम सिंह चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया।
No comments:
Post a Comment