स्टेट आइकान ने मतदाता जागरूकता शपथ पत्र का किया वितरण
फतेहपुर, शमशाद खान । नए वर्ष के प्रथम रविवार कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में मोटे महादेव मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त की महाआरती का आयोजन किया गया। कायस्थ बंधुओं ने भगवान की आरती कर सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात स्टेट आइकान स्वीप ने मतदाता जागरूकता शपथ पत्र वितरित करते हुए सभी को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
कायस्थ बंधुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
स्टेट आइकान स्वीप ने मतदाताओं का आहवान किया कि वह स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ते से सशक्त लोकतंत्र की जहां स्थापना होती है वहीं अच्छे जनप्रतिनिधि का भी चयन होता है। उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव, जिला महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, युवा जिला महामंत्री प्रीतेश श्रीवास्तव, अरुणा श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment