बाँदा, के एस दुबे - जिला कांग्रेस कार्यालय मे जिला कांग्रेस सोशल मीडिया तथा सैनिक प्रकोष्ठ की अगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी बैठक हुयी जिसमे राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी से प्रभावित होकर सूबेदार हनुमान दास, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, सूबेदार रमेश कुमार, सूबेदार शिव गोपाल सिह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वादा किया कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की कोई कसर छोड़गे सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीता राम कोटार्य ने सभी का धन्यवाद दिया शोसल मीडिया के जिला प्रभारी संतोष द्विवेदी ने बाँदा जिला के
सोशल मीडिया पदाधिकारीयो को वर्तमान चुनाव मे शोसल मीडिया के महत्व के बारे मे बताया और जरूरी निर्देश भी दिये । मुख्य अतिथि प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा ने सभी साथियों से अनुरोध किया कि चुनौतीपूर्ण समय में हम सब को संयम से कार्य करना है साथ मे यह भी कहा कि हर हालत मे अगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनवाना है सोशल मीडिया पदाधिकारी निर्भय सिंह पटेल, रमा शंकर मनोज मिश्रा शादाब अली इरफान अली शिव दास सिह पंकज सिंह उपस्थित रहे बैठक मे भगवान दीन गर्ग, संजय दनादन बी लाल, के पी सेन, शिवा कान्त मिश्र,रफत अली गोगा दीपक सिंह, नाथू राम सेन आदि ने कांग्रेस पार्टी के विचार के बारे विचार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment