सेमीफाइनल मेच में नरैनी टीम ने दर्ज की जीत
नरैनी, के एस दुबे । अनूप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में नरैनी की टीम ने पहाड़ी को चार विकेट से हराया।नरैनी टीम के कैप्टन बीएम सिंह को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया।
मैच में शाट लगाता बल्लेबाज |
कटरा कालिंजर गांव के मेला मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नरैनी और पहाड़ी की टीमो के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ी की टीम ने 108 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में नरैनी की टीम ने 7 विकेट खोकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।नरैनी टीम के बल्लेबाज संग्राम ने लगातार तीन छक्के लगाकर दर्शकों की तालिया बटोरी।सुजात हुसैन द्वारा शानदार कमेंट्री की गई।निर्णायक की भूमिका मनोज कुशवाहा और अनवर खान ने निभाई।
No comments:
Post a Comment