(जालौन से शंभू शरण की रिपोर्ट)
कोंच (जालौन), संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पूरे प्रदेश में आज किसानों द्वारा जनवरी 31, 2022 को "विश्वासघात दिवस" मनाया गया और प्रदेश के समस्त जिलों, तहसीलों पर किसानों द्वारा जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी को माननीय राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा गयाl जिसमें किसानों ने माननीय राष्ट्रपति महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले देश के किसानों ने किसान विरोधी कानून को रद्द करने के लिए जो आंदोलन चलाया था वह कानून आपके हस्ताक्षर से रद्द किया गया थाl साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया था कि सरकार किसानों के छह मुद्दे मान लेगी, आप धरना प्रदर्शन बंद कर दीजिएl
भारत सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर हमने मोर्चा उठाने का फैसला किया था सरकार ने उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया, इसलिए पूरे देश के किसानों ने आज जनवरी 31, 2022 को विश्वासघात दिवस मनाने का फैसला लिया हैl
किसान आंदोलन समाप्त करने पर सरकार ने किसानों से वादा किया था कि.....
1- किसान आंदोलन के समय किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगेl
2- भारत सरकार अन्य राज्यों से भी अपील करेगी कि किसान आंदोलन से संबंधित दर्ज मुकदमों को वापस लेने की कार्यवाही करेंl
3- किसान आंदोलन में शहीद किसानो के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगाl
4- MSP पर एक कमेटी बनाई जाएगीl
किसानों ने पत्र के माध्यम से महामहिम से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मांगो में से कोई भी मांग पूरी ना होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विश्वासघात दिवस मनाया गया है, साथ ही आपसे अनुरोध है कि आप केंद्र सरकार को उसके लिखित वादे की याद दिलाएंl इसी परिपेक्ष्य में भारतीय किसान यूनियन कोंच के सदस्यों एवं तहसील के अन्य किसानों द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय कोंच को माननीय राष्ट्रीय महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गयाl इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन कोंच के तहसील अध्यक्ष श्री चतुर सिंह निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष श्री डॉक्टर परमेश्वर दयाल निरंजन समेत अन्य सदस्य एवं किसान मौजूद रहेl
No comments:
Post a Comment