फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जिला कमेटी में फेरबदल करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष रहे नीरज पासी को जहां मुख्य सेक्टर प्रभारी बना दिया। वहीं चौथी बार अभिषेक प्रताप सिंह गौतम की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई। जैसे ही यह खबर समर्थकों को हुई तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अभिषेक व मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज। |
नवमनोनीत बसपा जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि बहन मायावती ने उन्हें चौथी बार जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। पार्टी को जिले में जहां मजबूती प्रदान की जाएगी वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी छह विधानसभाओं में बसपा प्रत्याशियों को जिताकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत किया जाएगा। उन्होने कहा कि जनता बसपा की ओर निहार रही है। विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उधर नवमनोनीत मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज पासी ने कहा कि उन्हें जिस उम्मीद के साथ यह पद सौंपा गया है उसका निर्वहन करते हुए संगठन को अधिक गतिशील बनाया जाएगा। गांव-गांव बसपा की नीतियां पहुंचाकर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जाएगी। देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यकर्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment