बांदा, के एस दुबे । गिरवां पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हनुमानी पुरवा गिरवां में दो भइयों रामस्वरूप व राजकरण पुत्रगण हनुमान प्रसाद द्वारा अवैध शराब का निष्कर्षण व बिक्री की जा रही है। वहां पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए अभियुक्त रामस्वरूप को धर दबोचा। इधर मौका पाकर अभियुक्त राजकरण फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लगभग 80 लीटर कच्ची शराब
पुलिस हिरासत में पकड़ा गया अभियुक्त |
सहित भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। बरामद लहन को पुलिस ने अपनी मौजूदगी नष्ट करा दिया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संत प्रसाद, तुषार श्रीवास्तव, आरक्षी कौशलेंद्र, सोनू यादव, महिला आरक्षी अनामिका सहित आबकारी टीम शामिल रही।
No comments:
Post a Comment