गोदाम में रखे फ्रिज, कूलर, एसी, फर्नीचर जले, चार घंटे मशक्कत बाद चार दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। शहर के शंकर बाजार स्थित व्यापारी के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। चारों ओर धुआं व आग की लपटें देख परिजन चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फ्रिज, कूलर, एसी धूधू कर जलने लगे। जिससे कमरों की दीवारें व छत में दरार पड़ गई। फायर ब्रिगेड की चार गाडियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लगभग 80 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घर के अंदर आग बुझाते दमकल कर्मी।
गल्ला, सराफा व इलेक्टिनिक्स के व्यापारी रामलखन केशरवानी पुत्र दुर्गा प्रसाद के ओवरब्रिज के नीचे स्थित मकान के गोदाम में शनिवार की देपहर अचानक आग लग गई। परिजनों की मानें तो विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी। घटना के समय परिजन दूसरी मंजिल के कमरे में मौजूद थे। धुआं उठता देख परिजन चिल्लाते हुए सबको बताया और बाहर की ओर भागे। महज 15 मिनट के अंदर ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे कूलर, एसी, फ्रिज व फर्नीचर धू धू कर जलने लगे। फ्रिज व एसी के कंप्रेशर फटने से गोदाम की दीवारें व छत तक चटक गईं। पूरे घर समेत मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ओवरब्रिज में जाम लगने लगा। सूचना मिलते ही कोतवाल राजीव सिंह और यातायात प्रभारी योगेश कुमार मयफोर्स पहुंचे और यातायात संचालन सुचारू कराया। इसी बीच सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाडियां पहुंची। ओवरब्रिज से सीढी लगाकर पुलिसकर्मी पाइप लेकर घर के अंदर घुसे और दस जवानों ने आग बुझाने का काम शुरु किया। इसी बीच आसपास के घरों के लोग भी अपने अपने घरों तक आग न फैलने देने के लिए पानी लेकर आग बुझाते रहे। फायर बिग्रेड की गाडियों में पानी खत्म होने पर दो अन्य गाडियां पहुंची। लगभग चार घंटे में आग पर नियंत्रण पाया गया। इस घटना से व्यापारी व उनके परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तमाम लोग सांत्वना देते रहे। अग्निकांड में लगभग 80 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है।
No comments:
Post a Comment