दो शराब कारोबारी मौके से भाग निकले, तलाश जारी
शहर के कांशीराम कालोनी हरदौली मोड़ पर चल रही थी शराब फैक्ट्री
स्प्रिट, लेबल, बारकोड के साथ एक कार भी हुई बरामद
बांदा, के एस दुबे । अवैध शराब का कारेबार बहुत तेजी से किया जा रहा है। पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कारोबार करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच एसओजी और पुलिस टीम की सुरागरसी रंग लाई। आपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आखिरकार शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर दिया। मौके से 500 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब बरामद हुई है। चार अंतरजनपदीय शराब कारोबारियों को पकड़ा गया है। जबकि दो लोग मौके से भाग निकले। स्प्रिट, लेबल, बारकोड और एक कार भी बरामद हुई है, जिससे जहरीली शराब की सप्लाई की जाती थी।
पुलिस लाइन में पकड़े गए शराब कारोबारी |
आपरेशन क्लीन अभियान के तहत एसओजी और पुलिस टीम ने सोमवार को कांशीराम कालोनी हरदौली घाट मोड़ पर छापा मारा। वहां पर अवैध अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने के गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए अंर्तजनपदीय चार आरोपी शरद सिंह उर्फ कल्लू पुत्र उदयपाल निवासी जौरही थाना देहात कोतवाली, अमर सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी बबेरू, ज्ञानेंद्र तिवारी निवासी मेडिकल कालेज, रामबाबू पुत्र कृष्णपाल निवासी तेरा थाना कमासिन को गिरफ्तार किया गया है। जबकि विमलेश यादव पुत्र जगरूप निवासी अमवा थाना बिसंडा, मलखान सिंह पुत्र विजय बहादुर निवासी अलिहा बिसंडा मौके से भाग निकले। इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अपमिश्रित जहरीली शराब का कारोबार काफी दिनों से चल रहा था, यह लोग पन्ना, छतरपुर मध्य प्रदेश में जहरीली शराब की सप्लाई करते थे। एसपी ने बताया कि 500 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब, 50 लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में बारकोड और लेबल के साथ परिवहन के लिए प्रयोग की जाने वाली कार बरामद की गई है। खाकी की तमाम सख्ती के बावजूद जिले में और शहर के अंदर अवैध और जहरीली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है। शराब को और नशीला बनाने के चक्कर में तमाम जहरीली चीजें उसमें मिलाई जाती हैं, जिसको पीने के बाद या तो लोग बीमार हो जाते हैं या फिर उनकी अकाल मौत हो जाती है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी दशा में नहीं करने दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment