चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में’ कर्वी शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलायमान रखने को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने टीम के साथ बेड़ी पुलिया बांदा रोड, बस स्टैण्ड कर्वी में वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, हेडफोन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोड
वाहनो की जांच करते टीआई। |
वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन में लगी काली फिल्म को हटवाया। ड्राइविंग के समय हेडफोन, मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी। यातायात प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाने व कर्वी शहर में निर्धारित किये गये स्टैण्ड पर रिक्शा खड़ा करने के लिए निर्देशित किया। जांच के दौरान 48 वाहनों के 52 हजार रूपये पेंडिंग ई चालान किया है।
No comments:
Post a Comment