चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सोमवार को चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोरो को लगाई जा रही वैक्सीनेशन व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि शिक्षा ग्रहण के साथ कक्षावार वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि अलग काउंटर लगाकर
टीकाकरण का निरीक्षण करते डीएम। |
टीका लगाएं। पोर्टल पर समय से फीडिंग भी कराते रहें। यह निरंतर कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित रहेगा। उन्होंने जनपद के निवासियों से कहा है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जो भी बच्चे हैं वह सेंटरों पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके। बताया गया कि जिले के 80 केन्द्रों में 4121 किशोरों को कोविड टीका लगाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment