प्रभात फेरी ने नगर के विभिन्न मार्गों का किया भ्रमण
गुरूद्वारे में चल रहे अखंड पाठ का नौ को होगा समापन
फतेहपुर, शमशाद खान । सिक्खों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व आगामी नौ जनवरी को गुरूद्वारा परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व से पूर्व 31 दिसंबर 2021 से छह जनवरी तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। अंतिम दिन भी प्रभात फेरी निकली और विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। उधर गुरूद्वारे में पांच जनवरी से अखंड पाठ भी शुरू है। दूसरे दिन भी अखंड पाठ में लोगों ने सहभागिता निभाई। इसका समापन नौ जनवरी को किया जाएगा।
प्रभात फेरी निकालते सिक्ख समुदाय के लोग। |
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे प्रधान पपिंदर सिंह ने बताया कि गुरूवार को अंतिम दिन प्रभात फेरी को लेकर सुबह से ही तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी। सिक्ख समुदाय के लोगों के साथ प्रभात फेरी गुरूद्वारा से निकाली गई। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करती हुई प्रभात फेरी पुनः गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते में एक गेस्ट हाउस द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत भी किया गया। उन्होने बताया कि गुरूद्वारे में अखंड पाठ के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोगों ने सहभागिता निभाई। उन्होने बताया कि इस वर्ष भी गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व नौ जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूद्वारे में लंगर का भी आयोजन होगा। इस मौके पर सतपाल सिंह, वरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, सोनी, मन्नी, जतिंदर पाल सिंह, ग्रेटी, अर्शित, तरन, मुन्ना गुप्ता, राजन गुप्ता, कुर्सी गुप्ता, महिलाओ में हरविंदर कौर, मंजीत कौर, हरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरमीत कौर, प्रभजीत कौर, खुशी, आशी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment