वर्ल्ड विजन 31 गांवों में अभियान चला कर रही जागरूक
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना महामारी के दौरान चल रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया भी लगी हुई है। संस्था ने 31 गांवों में अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया और 2445 किशोरों को सीएचसी की टीम ने कोविड टीका लगाया।
बच्चे को कोरोना टीका लगाती स्वास्थ्य कार्यकत्री। |
वर्ल्ड विजन इंडिया की टीम क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 12 ग्राम पंचायतों के 31 गांवों अतरहा, एकारी, रसूलपुर, मीसा, असवा बक्सपुर, शाहीपुर, हसवा प्रखंड में चीतमपुर, मिचकी, हसवा, दानियालपुर, हाशिमपुर, फरीदपुर सहित अन्य गांवों में कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने का अभियान चला रही है। इस अभियान में प्रोग्राम मैनेजर स्टीव डेनियल व उनकी टीम जी-जान से लगी हुई है। संस्था की पहल पर सीएचसी के डा. अनुपम सिंह व उनकी टीम ने 31 गांवों के 2445 किशोरों का टीकाकरण किया। डा. सिंह ने वर्ल्ड विजन इंडिया की पहल को सराहा और प्रोग्राम मैनेजर का धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment