प्रथम पाली में 12 व दूसरी पाली में 8 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
बैठक कर शुचितापूर्ण, नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज से 23 जनवरी को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल केन्द्र व्यवस्थापकों व अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीआईओएस, बीएसए की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नकलविहीन निर्विघ्न परीक्षा संपन्न कराना है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में प्रातः 9ः30 व द्वितीय पाली में दो बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र,
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
आईडी के रूप में ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट की मूल कापी होना चाहिए। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के किसी भी समेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति अथवा सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार, सक्षम अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति अवश्य लायें, जिस परीक्षार्थी के पास उक्त अभिलेख नहीं होंगे उन्हें केन्द्र व्यवस्थापक किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देंगें। सभी परीक्षार्थी मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही परीक्षा केन्द्र पर आयेगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रनिक घडी, डिवाइस लेकर प्रवेश पूर्णतया वर्जित है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न होने पावे। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करें। प्रथम पाली में 12 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में 8 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है।
No comments:
Post a Comment