चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शिवरामपुर ग्राम पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण सत्र में सहयोग किया गया। नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य की ओर से प्रतिनिधि विमल कुमार ने ग्राम प्रधान व धर्मगुरु से चर्चा की। लैनाबाबा मंदिर के पुजारी मुन्ना गौतम महाराज, प्रधान प्रमोद जायसवाल, उप जिलाधिकारी पूजा यादव, लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी ने सहयोग किया। चिकित्सा अधीक्षक डा. लखनस्वरूप गर्ग भी
टीकाकरण करातीं एसडीएम। |
उपस्थित रहे। प्रधान ने गांव में टीकाकरण कराने के लिए अनाउंसमेंट कराया। विशेष समुदाय (भाट) जो कि टीकाकरण कराने के लिए काफी दिनों से बहुत मेहनत करने के बाद भी आगे नहीं आ रहे थे जिनको मोबिलाइज कर टीकाकरण किया गया। कुल 193 लोगों का टीकाकरण हुआ है।
No comments:
Post a Comment