सोशल मीडिया में प्रचार के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व बिंदकी विधानसभा के दावेदार रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता पर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन व महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सपा नेता के लाव लश्कर के साथ चुंनाव जनसम्पर्क का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए दयालु गुप्ता सहित 13 लोगों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर बड़ी
भीड़ के साथ प्रचार करते सपा नेता रामेश्वर दयाल दयालु। |
कार्रवाई की है। क्षत्राधिकारी बिंदकी ने सपा नेता सहित 13 लोगों के विरुद्ध अचार संहिता का दुरुयोग करने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस के तेवर देखकर प्रमुख विपक्षी राजनैतिक दलों में खलबली मची हुई है। वहीं सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह ने प्रशासन पर सत्ता के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सपा के बढ़ते जनाधार से सत्ताधारी दल परेशान हैं। प्रशासन से मिलकर सपा नेताओं को निशाना बनाए जाने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment