चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम कपसेठी में दबिश दी। इस दौरान 10 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। चार भट्ठिया नष्ट की गई। 60 लीटर कच्ची शराब
भट्ठी नष्ट करती टीम। |
बरामद हुई है। आबकारी टीम में हरिकांत मिश्रा, मनोज् पांडेय, मुनेश यादव, कविता सिंह, हमीद, सरताज, लालाराम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment