बांदा, के एस दुबे - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा के शिक्षकों ने शिक्षकों के मसीहा, उपलब्धियों के पर्याय, लगातार 48 वर्षों तक शिक्षक विधायक रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की । जनपद बांदा के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू, हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा एवं विवेकानंद इंटर कॉलेज नरैनी में शिक्षकों ने अपने प्रिय नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में उपस्थित माध्यमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने कहा कि शर्मा जी ने शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंचाया तथा अंतिम समय तक शिक्षक समस्याओं के प्रति क्रियाशील रहे। श्री पांडे ने कहा कि माननीय शर्मा जी के पद चिन्हों में चलकर हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्रीपतिराखन सिंह, जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर पूर्व जिला मंत्री देशराज सिंह जिला उपाध्यक्ष राजा कैलाश श्री राम कृपाल मौर्य श्री अशोक कुमार द्विवेदी श्री जुगल किशोर तिवारी श्री शिवदत्त गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शिक्षकों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की श्री संतोष द्विवेदी ने वेतन वितरण अधिनियम, आयोग का गठन, ट्रेजरी से केंद्र के समान वेतन आदि उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उनके संघर्ष का स्मरण किया। इस अवसर पर इकाई मंत्री अशोक कुमार श्री थानसिंह श्री बृजमोहन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment