बाँदा को न0वन बनाकर बिदा हुए जज तूफानीप्रदेश में सर्वाधिक वाद निस्तारण पर रीडर हुए सम्मानित
बाँदा, के एस दुबे - प्रदेश में जिला उपभोक्ता अदालत बांदा द्वारा सर्वाधिक निर्णय करने पर जिला आयोग के अध्यक्ष तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने स्वतंत्र रावत रीडर न्यायालय को प्रशस्ति पत्र आज विदाई समारोह में दिया गया। आज ही फोरम के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। तूफानी प्रसाद अध्यक्ष द्वारा जिला जज उन्नाव से सेवा निवृत हो जाने के बाद 1फरवरी 2017 को कार्यभार संभाला था। पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने अपने संबोधन में कहा कि जैसा तूफानी जी नाम है वैसा ही हर दिन अखबारों में निर्णय भी तेजी से छपते रहे। संतोष सिंह सीनियर, जूनियर, यशमीन भाई, सत्येंद्र कुमार निगम आदि ने भी तूफानी के पांच वर्षो में किए कार्य की प्रशंसा की गई। इसी बीच लोक अदालत में मुकदमा निस्तारित किए जाने में सहयोग करने पर जगदीश प्रसाद तिवारी एडवोकेट, रामेश्वर स्टेनो, विनोद कुमार, शिवकरण वर्मा, मो आरिफ आदि को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अनिल कुमार चतुर्वेदी सदस्य ने कहा कि तूफानी जी के मार्ग दर्शन के कारण ही प्रदेश में लोक अदालत में अव्वल नंबर बांदा का आया है।
तूफानी प्रसाद अध्यक्ष ने कहा कि बांदा की बार और पदाधिकारी ने सदेव सकारात्मक सहयोग किया जिससे आज बांदा का नाम प्रदेश में ऊंचा हुआ है। बांदा की यादें रहेगी। विदाई समारोह का संचालन विद्या सागर एडवोकेट ने किया। अंत में रीडर स्वतंत्र रावत ने विदाई समारोह में शामिल सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल, भूपेंद्र शुक्ला, मो यशमीन, शिव कुमार मिश्र, दिलीप सविता, उत्तम कुमार, विजय शंकर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment