फतेहपुर, शमशाद खान । पूर्व डीआईजी व नेता रामतीरथ परमहंस इन दिनों खागा विधानसभा क्षेत्र में जनता की सेवा करके दिलों में उतर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनके पोस्टर, वालपेंटिंग व बैनर भी दिखने लगे हैं। बड़े नेताओं के करीबी होने से इस विधानसभा क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जा रही है। वह लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने का भरोसा भी दे रहे हैं।
ग्रामीणों के बीच समस्याएं सुनते पूर्व डीआईजी व नेता रामतीरथ परमहंस। |
गौरतलब है कि रामतीरथ परमहंस बहुआ ब्लॉक क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव के निवासी हैं। इनकी बहन की ससुराल खागा के कुंभीपुर होने से क्षेत्र में जमीनी जुड़ाव है। खागा के कई हिस्सों में गहराइयों से रिश्ते के तार जुड़े हुए हैं। सकुशल पूर्व डीआईजी, सुयोग्य, ईमानदार, होनहार, शिक्षित, दूरदर्शी और अवाम के बीच पहुंचते देख जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि लोगों को विधायक बनाने की और अधिक उम्मींदे देखने को मिल रही हैं। तीरथ ने बताया कि प्रतिदिन डोर टू डोर अभियान जारी है। जनता का स्नेह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। संपर्क अभियान में उकाथू, शिकारपुर, बंशू का पुरवा, टिकरी, बैरी नेवानीपुर जैसे तमाम गांव में समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताकर जागरूकता अभियान चलाया गया। गाँव में जगह-जगह पर चौपाल लगा कर गांव के सर्वांगीण विकास की बात की। खासकर महिलाओं और नवयुवकों को समाजवादी सरकार बनाने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment