प्रभु ईशा मसीह के जन्म दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को संत तुलसी पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में प्रभु ईशा मसीह के जन्म दिन के मौके पर क्रिसमस-डे समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने जिंगल बेल में सामूहिक नृत्य अभिनय का प्रदर्शन किया।
जिंगलबेल नृत्य पेश करते बच्चे |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव, डा. जगदीश चंसौरिया ने मां सरस्वती, प्रभु ईशा मसीह व संत तुलसीदास के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिल-जुलकर जिंगलबेल में सामूहिक नृत्य अभिनय का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या नम्रता अग्रवाल व डायरेक्टर ने अपने प्रेरक विचारों द्वारा प्रभु ईशा मसीह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि प्रभु ईशा मसीह का यही संदेश था कि हे इंसान तुझे केवल प्रेम करने का अधिकार है। वे अपने जीवन में हमेशा प्रेम, दया, क्षमा और भाईचारे का पाठ
मौजूद अभिभावकगण व अन्य |
पढ़ाया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए डा. चंसौरिया ने बच्चों को यह सीख दी कि जीवन में हमेशा ईमानदारी, सद्व्यवहार को अपनाना है। स्वार्थभावना का त्याग करना है, साथ ही क्रिसमस त्योहार के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि जब ईशा मसीह को क्रूस पर लटकाया जा रहा था तो उन्होंने यही प्रार्थना की थी कि हे प्रभु इनको क्षमा करना क्योंकि इन्हें यह मालूम नहीं है कि ये क्या कर रहे हैं। अंत में विद्यालय के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने अपने विचारों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन कर सभी को क्रिसमस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समान वंदेमातरम के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment