बांदा, के एस दुबे । सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र बिसंडा द्वारा बिलगांव स्थित बड़े देव बाबा आश्रम परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर आंखों की जांच की गई। शिविर में करीब 15 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए, जिसमें आधा दर्जन मरीजों को विजन सेंटर के माध्यम से सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड भेजा गया। शेष मरीजों को चश्मे के लिए बिसंडा बुलाया गया है। शुक्रवार को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के तत्वाधान में नेत्र जांच केंद्र बिसंडा
शिविर में मौजूद नेत्र रोगी |
के द्वारा बिलगांव के श्रीबड़े देव बाबा आश्रम परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इसमें आंखों से संबंधित ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर जांच कराई, जिसमें 15 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। आधा दर्जन मरीजों को विजन सेंटर बिसंडा द्वारा जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय निजी वाहन के द्वारा भिजवाया गया। शेष मरीजों को विजन सेंटर बिसंडा चश्मे के लिए बुलाया गया है शिविर में गांव के राकेश शर्मा, विक्रम सिंह, मुकुंदी सिंह आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment