फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे पार्टी के झंडा लगाओ अभियान को गति देते हुए सदर विधानसभा के प्रबल दावेदार एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू ने घर-घर जहां झंडे का वितरण किया वहीं आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए साइकिल यात्रा भी निकाली।
गांव का भ्रमण करते सपाई। |
समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा के प्रबल दावेदार एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू के नेतृत्व में सपाईयों ने सदर विधानसभा के मिचकी, फरीदपुर, रहीमापुर एकारी, शहाबुद्दीनपुर सहित कई क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा के दौरान ही घर-घर पार्टी का झंडा भी वितरित किया गया। वक्ताआें ने कहा कि योगी सरकार से जनता परेशान है। बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश में गुंडे एवं माफियाओं का राज चल रहा है। सत्ता पक्ष के नेता जबरन जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। सपाईयों ने कहा कि प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाएं। इस मौके पर राजेंद्र पासवान, धीरू यादव, तेज यादव, गुलाब यादव, शीतल यादव, रामजी, रौनक पासवान, सत्यम अवस्थी, टीकू मौर्य भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment