ईओ ने वर्मा चौराहे में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर दिए निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के वर्मा चौराहा में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका परिषद की ईओ मीरा सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम को गुणवत्तापरक होना चाहिए। गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी।
वर्मा चौराहे पर नाला निर्माण का निरीक्षण करतीं ईओ। |
अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह शुक्रवार को अधीनस्थों संग वर्मा चौराहा में बन रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होने वर्मा चौराहे के साथ-साथ वीआईपी रोड में हो रहे नाला निर्माण कार्य को देखा। उन्होने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किया जाए। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से खिलवाड़ होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ईओ ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरे किए जाएं। इस मौके पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी निरीक्षक मोहम्मद हबीब ने दी।
No comments:
Post a Comment