जिलाध्यक्ष ने सौंपा मनोनयन पत्र
फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने संगठन मजबूती के उद्देश्य से शीतल यादव को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर दिया। खागा नगर स्थित कार्यालय में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपकर यादव महासभा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया।
नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष। |
नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष शीतल यादव ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें संगठन में जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह बखूबी निर्वहन करते हुए महासभा की नीतियों एवं रीतियों को जन-जन के बीच पहुंचाकर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि समाज की समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके मनोनयन पर बधाई देने वालों का ताला लगा रहा।
No comments:
Post a Comment