फतेहपुर, शमशाद खान । लिल्स बगिया पटेल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। शहर के अवंतीबाई चौराहे स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूसरे दिन भी मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अतुल सिंह सचान एवं प्रबंधिका नेहा सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा का
वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। |
माल्यार्पण एवं प्रीत दीप प्रज्जवलित कर किया तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें देश भक्ति गीत, फिल्मी धुनों पर डांस एवं देश भक्ति नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment