बबेरू, के एस दुबे । सिमौनी धाम मंडारा एवं मेला की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 15 दिसंबर से भंडारा शुरू होगा जो 17 दिसंबर तक चलेगा। बजरंगी के दूत बाबा अवधूत की कृपा से यह भंडारा तीन दिनों तक संचालित किया जाता है। इसमें लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
सीमौनी धाम मेले में राष्ट्रीय पटसन बोर्ड वस्त्रा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मेले में जूट की दुकानें लगाई गई हैं। इस बार मेले में बैग, वाल हैंगिंग, योगा चप्पल, दरी, चिड़िया बाक्स, झूले, घरौंदा बाक़्स, लैंप कोल्डड्रिंक की बोतल से बनी आधुनिक जूट डिजाइन से तैयार किया गया है। इसी से लैंप होल्डर तैयार किया गया है। सहायक निर्देशक मनोज कुमार थधानी ने बताया की कई प्रदेशो से कारीगर, दिल्ली,हरियाणा, कलकत्ता, गाजीपुर, भदोही, उत्तर,प्रदेश आदि
प्रदर्शनी में लगी दुकान पर बैग देखते लोग |
जगहों से आये हुए हैं। सिमौनी धाम मेला प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा 12 से 15 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें सस्ते से सस्ते जूट के आइटम कोरसिया, बैग, आफिस फोल्डर, बच्चों के खिलौने, जूते, चप्पले आदि के स्टाल लगाए गए हैं जो सस्ते दामों पर है तथा संतुलित पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयोगी है। डायरेक्ट कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो जूट से जुड़ना चाहते हैं उन्हें ट्रेनिंग की व्यवस्था है उनको पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देकर कारीगर बनाया जाता है जो मेलों में उन्हें व्यवसाय के लिए फ्री जगह उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन कारीगरों का व्यवसाय तो चलता है साथ ही रोजी रोटी का भी जुगाड़ होता है। उन्होंने लोगों से जुट के आइटम इस्तेमाल करने के लिए अपील की है।
No comments:
Post a Comment