चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तको के लिए नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कुटीर उद्योग, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स आदि से संबंधित बनाए गए माडलों को सराहा गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, वरिष्ठ समाजसेवी पंकज अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए। ताकि नवप्रवर्तको को अधिक से अधिक अवसर मिल सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि विश्व व्यापार व्यवस्था के अंतर्गत सरकार ने हर संभव कार्य किया है। विश्व व्यापार व्यवस्था में नवप्रवर्तक जुड़कर व्यापार को काफी
पुरस्कृत करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि। |
आगे ले जा सकते हैं। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब साकेत बिहारी शुक्ला ने बताया कि निर्णायक मंडल में राजेश्वर प्रसाद प्रवक्ता सीआईसी, प्रधानाचार्य आईटीआई शिवरामपुर विवेक तिवारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी प्रवक्ता विनीता वर्मा रहे। प्रतियोगिता में सुभाष को कुटीर उद्योग में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को दूर करना, बच्चों में रचनात्मकता उत्पन्न करने के लिए निर्मित हस्तकला उद्योग को प्रथम स्थान पर पांच हजार, सोनू को फल तोड़ने की स्वनिर्मित मशीन का निर्माण करने के लिए द्वितीय स्थान पर तीन हजार, नारायण सिंह को सिक्योरिटी एवं क्लीनिंग उत्पाद निर्माण के लिए तृतीय पुरस्कार दो हजार व सिद्धार्थ पटेल, जितेन्द्र कुमार, अभिषेक गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार एक हजार रुपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीताराम सिंह आराधना सिंह, कुंवर सिंह, अनुज श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, विक्रम नामदेव, प्रदीप शुक्ला सहित असंगठित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment