बांदा, के एस दुबे । आईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायणा और चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शहर का भ्रमण किया और यातायात व सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यहां-वहां वाहन खड़ा करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शहर में भ्रमण करते आयुक्त और आईजी |
शुक्रवार को आयुक्त श्री सिंह और आईजी के. सत्यनारायणा ने शहर में यातायात और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयुक्त और आईजी रेलवे स्टेशन रोड से रामलीला मैदान, महेश्वरी देवी मंदिर होते हुए बलखंडीनाका चौकी के पास बने रिक्शा स्टैंड और बैरियर की चेकिंग की। सभी चौकी प्रभारी को सड़क पर हथठेले लगाकर, और बेतरतीब रिक्शा, वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों और आसपास कचरा फैलाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान किए जाने के निर्देश दिए। आदेश के क्रम में नगर कोतवाली के सभी चौकी इंचार्जों द्वारा सड़क पर हथठेले खड़े करने वालो तथा रोड पर आटो रिक्शा खड़ाकर जाम लगाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई। आईजी ने प्रतिदिन शहर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की चेकिंग किए जाने के लिए चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
No comments:
Post a Comment