एसएमसी संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापको एवं शिक्षकों का एक दिवसीय एसएमसी संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सूर्य प्रकाश व डायट मेंटर रवि चौरसिया रहे। यह आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू आनंद कुँवर की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। वही खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुँवर ने बताया कि यह शासन द्वारा विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में क्या-क्या कार्य करने हैं ,उसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि |
है। ताकि हम समुदाय से विद्यालय की कार्यों के संचालन हेतु सहयोग प्राप्त कर सकें, तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सके। उनको विद्यालय में कायाकल्प कराने के लिए बच्चों को अच्छे पठन-पाठन हेतु अभिभावकों को मोटिवेट करने के लिए तथा ऐसे बच्चे जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। वह पढ़ाई न छोड़ें इसके लिए अभिभावकों को कैसे प्रेरित किया जाए, तथा वह बच्चे जो दिव्यांग बच्चे जिनके लिए विशेष शिक्षण की व्यवस्था के लिए हमारे कुछ टीचर नियुक्त भी हैं, उन्हें पढ़ाने हेतु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सारी चीजों पर आज विद्यालय प्रबंध समितियों के सामने विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी हैं। तथा लाभ प्राप्त करने के लिए योजना बनाने
मौजूद लोग |
हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इस मौके पर एआरपी कुलदीप सिंह पटेल शिक्षक संकुल राघवेंद्र सिंह, राकेश शिवहरे, सुरेश कुमार, द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, अनिल कुमार, जोगेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबेरू रामफल त्यागी, परास प्रधान रामविसुन श्रीवास , पून प्रधान कमल किशोर वर्मा, काजीटोला प्रधान आरबी सिंह, मरका प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव, बाकल प्रधान राजेश निषाद, उमरहनी प्रधान हरि कल्याण सिंह, निभौर प्रधान नीलम देवी, मियां बरौली प्रधान रामजीत, रयान प्रधान राम लखन, सातर प्रधान दीपा सिंह,अंधाव प्रधान सावित्री देवी सहित सभी प्रधान मौजूद रहे,वही इस कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार खरे के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment