एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
जहानाबाद/फतेहपुर, शमशाद खान । श्री शक्ति डिग्री कालेज में चल रहे सात दिवसीय एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल पारितोष भौतिक ने कहा कि एनसीसी की यूनीफार्म मिलना सौभाग्य की बात है। वर्दी पर सभी कैडेट्स को गर्व होना चाहिए। सफलता प्राप्ति के लिए अत्यंत पिछड़े ग्रामीण का रहने वाला होना अथवा किसी बड़े शहर का निवासी होना मायने नहीं रखता बल्कि सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
समापन पर भाग लेते एनसीसी कैडेट्स। |
शुक्रवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल पारितोष भौमिक ने शिरकत की। उन्होने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र केवल सेना में ही नहीं जाते बल्कि एनसीसी के छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व नियमित प्रशिक्षण के कारण काफी बेहतर हो जाता है, जिसके कारण वह जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं। बताया कि एनसीसी में प्रमाण पत्र धारी छात्र-छात्राओं को सेना में अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती, जबकि लाखों युवा जो एनसीसी प्रमाण पत्र धारी नहीं है उन्हें लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कालेज से कुछ स्टूडेंट्स को छांट कर उन्हें अधिकारी बनने हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फिरोजान, अनामिका, रुचि वर्मा, काजल, मेहराज आदि कैडेट्स ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट्स तनु तिवारी व श्वेता उत्तम ने किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सत्येंद्र दुबे, महाविद्यालय संस्थापक रमेश चंद त्रिवेदी, प्रबंधक विनय त्रिवेदी, एएनओ लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी, प्राचार्य डॉ प्रभाकांत मिश्र, पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment