साहू समाज मिलन व विचार गोष्ठी में एकजुटता पर दिया जोर
असोथर/फतेहपुर, शमशाद खान । बिरोही गांव में रविवार साहू समाज का मिलन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जहां मिले सम्मान वहीं करो मतदान का नारा बुलंद करते हुए समाज के लोगों से एकजुटता पर जोर दिया गया।
विचार गोष्ठी में भाग लेते साहू समाज के लोग। |
गोष्ठी की अध्यक्षता गंगा साहू ने की। मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद साहू समाज के लोगों से अपील किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी समाज के लोग एकजुटता दिखाएं। एक ही दल को अपना मतदान करें। श्री साहू ने एक नारा दिया जहां मिले सम्मान वही करो मतदान। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रमोद साहू ने कहा कि जागरूकता दिखाते हुए समाज के लोगों को जागरूक बनाना है। सर्वसम्मति से समाज ने निर्णय लिया कि सभी लोग एकजुटता दिखाते हुए मतदान करें। धर्मेंद्र साहू ने कहा कि चाहे पैरों में चप्पल हवाई हो लेकिन बच्चों की पढ़ाई अच्छी होनी चाहिए। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment