आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन ने साक्षरता निदेशक को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । 48 माह से बकाया पड़े मानदेय को दिए जाने की मांग को लेकर आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नहर कालोनी में धरना दिया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से साक्षरता निदेशक को ज्ञापन भेजकर बकाया मानदेय दिलाए जाने की मांग की। अन्यथा की दशा में बीस दिसंबर को तालाबंदी व पच्चीस से तीस दिसंबर के मध्य विधानसभा घेराव किए जाने की चेतावनी दी।
नहर कालोनी में धरना देते प्रेरक। |
आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत यादव की अगुवाई में पदाधिकारियों ने धरना देकर साक्षरता निदेशक को ज्ञापन भेजकर बताया कि जिले के 1572 प्रेरकों का माह मई 2011 में कार्यभार ग्रहण कराकर कार्य लिया गया। बीच-बीच में रेवड़ी की भांति दो माह का मानदेय योजना कार्यकाल में दिया गया। इस तरह 31 मार्च 2018 तक शिक्षा प्रेरकों का मानदेय मात्र मार्च 2014 तक उपलब्ध कराया गया। तब से लेकर मानदेय का बकाया 48 माह का भुगतान सबका साथ सबका विकास करने वाली निरंकुश सरकार ने प्रेरकों का मानदेय हजम कर लिया। 31 मार्च 2018 को शिक्षा प्रेरकों की संविदा समाप्त कर निकम्मेपन की मिशाल पैदा की। मांग किया कि अविलंब शिक्षा प्रेरकों का बकाया मानदेय व प्री प्राइमरी में समायोजन का आदेश जारी किया जाए अन्यथा की दशा में धारा 144 व कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए बीस दिसंबर को साक्षरता निदेशक कार्यालय में शिक्षा प्रेरक प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा तालाबंदी की जाएगी। मानदेय का एकमुश्त भुगतान न होने पर 25 से 30 दिसंबर तक विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रमुख व शिक्षा विभाग के लोगों की होगी। इस मौके पर तमाम प्रेरक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment