दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने रजत पदक प्रदान किया
बांदा, के एस दुबे । शहर के डिग्गी चौराहा इलाके की रहने वाली कु. प्रज्ञा पटेल ने चित्रकूटधाम मण्डल को गौरवान्वित किया है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ बैचल आफ आर्किटेक्चर में दूसरी रैंक हासिल की है। वह जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यून्स मथुरा में बी.आर्च की स्टडी कर रही थीं। 19वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेट पटेल ने 16 दिसंबर को प्रज्ञा को रजत पदक प्रदान किया। इससे चित्रकूटधाम ण्डल गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
दीक्षांत समारोह में प्रज्ञा को रजत पदक देतीं राज्यपाल |
जीएल बजाज की मेधावी छात्रा पटेल की इस सफलता से उसके माता-पिता ही नहीं संस्थान के प्राध्यापक भी खुश हैं। प्रज्ञा पटेल ने बताया कि शिक्षा के साथ संस्थान की अन्य गतिविधियों में भी केवल शिरकत करती रही है, बल्कि कामयाबी भी हासिल करती थी। प्रज्ञा की मां ज्योति पटेल और पिता राजेश पटेल ने इस कामयाबी का श्रेय संस्था के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान की निदेशक प्रो. डा. नीता अवस्थी विभागाध्यक्ष तान्या बोरा को दिया है। सभी ने प्रज्ञा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रज्ञा ने बताया कि वह अपने गुरू आर्किटेक्ट अनुराग बंसल से प्रेरणा लेती हैं। कहा कि विषय मात्र का ज्ञान कभी नहीं होता, इसलिए अपने अंतिम वर्ष की थिसिस से संबंधित शोध संस्था नेस्टा, बाइड, करेला से इंटर्नशिप भी की। निरंतर प्रयास करने के साथ मेहनत की है।
No comments:
Post a Comment